औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में अपने भतीजे की शादी में शामिल होने जा रही महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई. घटना तब घटी जब दाऊदनगर में महिला सड़क क्रॉस कर रही थी. तभी तेजरफ्तार पिकअप ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी. मृत महिला की पहचान लखनौती देवी (58 वर्ष) के रूप में की गई है. महिला का मायका रोहतास जिले के नासीरगंज थाना क्षेत्र में था. जहां उनके भतीजे की शादी होनी थी.
ये भी पढ़ें-Aurangabad Video Viral : परिवहन पुलिस के ड्राइवर को मारा तमाचा, जीप में बैठ कर देखते रहे साहब
रोड क्रॉस करते समय हादसा: बताया जाता है कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के हिच्छन बिगहा गांव निवासी सूर्यनन्दन सिंह की 58 वर्षीय लखनौती देवी अपने मायके जा रही थीं. उनका मायका रोहतास जिले के नासरीगंज में थाना क्षेत्र में था. इस दौरान दाउदनगर के मौलाबाग में सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित पिकअप वाहन की चपेट में आ गयीं. पिकअप की चपेट में आने से महिला बुरी तरह से जख्मी हो गईं.