बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad Accident News: महिला की सड़क हादसे में मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान पिकअप ने उड़ाया - दाऊदनगर में महिला

बिहार के औरंगाबाद में रोड क्रॉस कर रही महिला को बेकाबू पिकअप ने टक्कर मार दी. महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला की पहचान कर ली गई है. वो अपने मायके शादी में शामिल होने जा रही थी. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 10:41 PM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में अपने भतीजे की शादी में शामिल होने जा रही महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई. घटना तब घटी जब दाऊदनगर में महिला सड़क क्रॉस कर रही थी. तभी तेजरफ्तार पिकअप ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी. मृत महिला की पहचान लखनौती देवी (58 वर्ष) के रूप में की गई है. महिला का मायका रोहतास जिले के नासीरगंज थाना क्षेत्र में था. जहां उनके भतीजे की शादी होनी थी.

ये भी पढ़ें-Aurangabad Video Viral : परिवहन पुलिस के ड्राइवर को मारा तमाचा, जीप में बैठ कर देखते रहे साहब



रोड क्रॉस करते समय हादसा: बताया जाता है कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के हिच्छन बिगहा गांव निवासी सूर्यनन्दन सिंह की 58 वर्षीय लखनौती देवी अपने मायके जा रही थीं. उनका मायका रोहतास जिले के नासरीगंज में थाना क्षेत्र में था. इस दौरान दाउदनगर के मौलाबाग में सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित पिकअप वाहन की चपेट में आ गयीं. पिकअप की चपेट में आने से महिला बुरी तरह से जख्मी हो गईं.

''मृत महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया था. जहां से शव को परिजनों को सौंपा गया है.''-राजगृह प्रसाद, एस आई, दाऊदनगर थाना

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित: जख्मी महिला को आनन फानन में स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.



मौत पर मुआवजे की मांग: दाउदनगर थाना में पदस्थ एसआई राजगृह प्रसाद ने बताया कि मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेजा गया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें को सौंप दिया गया है. जिला परिषद सदस्य अरविंद यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details