औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में गलत इंजेक्शन देने से महिला की मौतका गंभीर मामला सामने आया है. ये आरोप मृतक महिला बैंककर्मी के परिजनों ने ही अस्पताल के डॉक्टरों पर लगाया है. मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के सीता कुमारी के रूप में की गई है. 24 वर्षीय सीता कोलकाता स्थित एक बैंक में नौकरी करती थी. दो दिन पहले ही वह मायके आई थी. जहां सामान्य बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद उसे ओबरा में ही एक निजी क्लीनिक में भर्ता कराया था. जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:गलत इंजेक्शन देने से गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया बवाल
'गलत इंजेक्शन देने से हुई मौत':परिजनों का कहना है कि बुखार और शरीर मे दर्द की शिकायत लेकर सीता को अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टर ने उसे कोई इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगने के 10 मिनट के बाद ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद हंगामा से बचने के लिए डॉक्टर ने आनन फानन में एंबुलेंस पर लादकर महिला बैंककर्मी को उसके घर पहुंचाकर फरार हो गया.
"मामूली बुखार और शरीर में दर्द होने पर उनकी भतीजी ओबरा स्थित डॉक्टर अरविंद कुमार के क्लीनिक में इलाज करवाने गई थी लेकिन गलत इंजेक्शन से उसकी मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टर ने बिना कोई पुर्जा और संबंधित जानकारी दिए बगैर क्लीनिक से चलता कर दिया. खुद वह मौके से फरार हो गया"- शंकर यादव, मृतक महिला का चाचा
थानेदार ने क्या कहा?:वहीं, इस मामले में ओबरा थाना प्रभारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"हमें मामले को लेकर सूचना मिली थी, जिसके बाद शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया है. अभी तक मृतक महिला के परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया, लिखित शिकायत के आधार पर जरूरी कार्रवाई होगी"- सुशील कुमार शर्मा, थाना प्रभारी, ओबरा थाना
कौन थी मृतक महिला?: मृतिक 24 वर्षीय सीता कुमारी का मायका ओबरा थाना क्षेत्र के अदमा गांव में पड़ता है, जबकि सुसराल ढिबरा थाना क्षेत्र के कर्मा-बहादुरडीह गांव में है. उसका पति राजू यादव कोलकाता में एक निजी कंपनी में काम करता है. मृतका खुद भी एक बैंक में काम करती थी. उसे आठ महीने का एक बच्चा भी है. इस घटना के बाद से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है.