बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घास काट रही महिला की तालाब में डूबने से मौत, जाल की सहायता से निकाला गया शव - Aurangabad Sadar Hospital

बिहार के औरंगाबाद में डूबने से महिला की मौत (Woman dies due to drowning in Aurangabad) हो गई है. घटना अरई टोला उमेर बिगहा गांव की है जहां मोहन राम की 40 वर्षीय पत्नी रजली देवी की तालाब में डूबकर मौत हो गई है. आगे पढ़ें बड़ी खबर...

महिला की तालाब में डूबने से मौत
महिला की तालाब में डूबने से मौत

By

Published : Oct 13, 2022, 12:11 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव में तालाब में डूबकर एक महिला की मौत (woman dies by drowning in a pond)हो गई है. मृतक महिला अरई टोला उमेर बिगहा गांव निवासी मोहन राम की 40 वर्षीय पत्नी रजली देवी थी. महिला खेत ओर फसल देखने गई थी उसी समय उसका पैर फिसल गया और वह कालाब में गिर गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें-तालाब में डूबकर 10 साल के बच्चे की मौत, परिवार में कोहराम




तालाब में फिसली महिला: महिला खेत की तरफ फसल देखने गई, उसके खेत के पास में ही तालाब था. वह तालाब के पीड़ पर चढ़कर घास काटने लगी. जिसके बाद तालाब के पीड़ का मिट्टी अचानक भरभराने लगा, जिसके बाद अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गई. घटना के बाद जब आस-पास की महिलाओं ने देखा तो चिल्लाने लगी, उनकी आवाज सुनकर परिजन दौड़े आए. तालाब काफी ज्यादा गहरा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाल के माध्यम से महिला के शव को खोजा. घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को दे दी है.


घर में पसरा मातम: घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका के तीन बेटा एवं तीन बेटी है. जिसमें एक लड़का और एक लड़की विवाहित है, बाकी सभी अविवाहित है. घटना के बाद परिजन सदर अस्पताल में चीत्कार मार रो रहे हैं. वहीं अरई टोला उमेर बिगहा गांव में मातम पसरा हुआ है.

पढ़ें-नहाने के दौरान बाढ़ के पानी डूबने से बच्चे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details