औरंगाबाद: जिले के झोलाछाप डॉक्टर इन दिनों लोगों के लिए यमराज बन चुके हैं. यहां आए दिन लोग इन झोलाछाप डॉक्टरों का शिकार हो रहे हैं. फिर भी स्वास्थ्य विभाग इन पर कार्रवाई करने के बजाय कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है. इस तरह के डॉक्टर कई लोगों को मौत की नींद सुला चुके हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की नींद है कि टूटने का नाम ही नहीं ले रही है.
औरंगाबाद: यमराज बने झोलाछाप डॉक्टर, अपेंडिक्स के ऑपरेशन के दौरान युवती की मौत - शव रखकर घंटों हंगामा काटा
मृतक के परिजनों ने रफीगंज थाने में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस फरार डॉक्टर की तलाश कर रही है.
झोलाछाप ने छीनी युवती की सांसे
गौरतलब है कि रफीगंज थाना क्षेत्र के भादवा बाजार में कथित झोलाछाप डॉक्टर एसके सिंह का क्लीनिक है. इलाके की 20 वर्षीय रजनी देवी को अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि शनिवार को रजनी की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवती की मौत के बाद झोलाछाप उसे दूसरी जगह दिखाने की बात बोलकर क्लीनिक के बाहर शव रखकर फरार हो गया. गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक के बाहर शव रखकर घंटों हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
मामला दर्ज
मृतक के परिजनों ने रफीगंज थाने में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. पुलिस फरार डॉक्टर की तलाश में जुट गई है. वहीं, औरंगाबाद सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि रफीगंज प्रभारी से रिपोर्ट लेकर प्राथमिकी दर्ज करेंगे. इसके साथ ही जिले के सभी फर्जी क्लीनिकों को जल्द ही सील करने की कार्रवाई की जाएगी.