बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad Crime News: आपसी विवाद में पत्थर से कुचलकर महिला की हत्या, परिजनों में पसरा मातम - ईटीवी भारत न्यूज

औरंगाबाद में एक महिला की हत्या करने का मामला (Aurangabad Crime News) सामने आया है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मर्डर की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

आपसी विवाद में महिला की हत्या
आपसी विवाद में महिला की हत्या

By

Published : Feb 9, 2023, 6:22 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद मेंखेत में जाली बांधने के विवाद में एक युवक नेमहिला की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या (Murder In Aurangabad) कर दी. घटना कुटुंबा प्रखण्ड के अम्बा थाना क्षेत्र के जोड़ा गांव की है. 3 फरवरी को महिला की पिटाई हुई थी. जिसका इलाज के दौरान आज गुरुवार यानी 9 फरवरी को मौत हो गई. वृद्ध महिला अपने खेत में जाली बांध रही थी, इसी दौरान आरोपी युवक ने उसे पटक कर सिर को पत्थर से कुचल दिया.

ये भी पढ़ें-Bhojpur Crime: महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

ईंट-पत्थर से कुचलकर महिला की हत्या :मिली जानकारी के अनुसारघटना के बाद वृद्ध महिला को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया ले जाया गया था. जहां उपचार के दौरान वृद्धा ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. घटना कुटुम्बा प्रखण्ड के अम्बा थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के जोड़ा गांव की है. मृतक वृद्ध महिला की पहचान उसी गांव की निवासी 80 वर्षीय शनिचरी देवी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"पूरा परिवार गांव के ही बधार में लल्लू अहरा के समीप चंडी स्थान पर खेती करता है. उसी से अपने परिवार का भरण पोषण होता है. 3 फरवरी की शाम को मां अपने खेत की तरफ गयी थी. जहां वो खेत के चारों तरफ जाल बांध रही थी. तभी अचानक गांव का ही एक युवक प्रमोद यादव उर्फ बौध यादव का बेटा विकाश यादव आया और मां से उलझ गया. युवक आवेश में आकर बगल से ही एक बड़ा था पत्थर उठाया और मां के सिर पर हमला कर दिया. इसके बाद लात-घूसें से महिला को मारकर बुरी तरीके से जख्मी कर दिया और फरार हो गया था.'- वीरेंद्र भुइंया, मृतक शनिचरी देवी का बेटा

युवक ने वृद्ध महिला को पीट-पीट कर मार डाला :मृतक के बेटे ने बताया किपरिजन आनन फानन में मां को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया था. जहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मां ने दम तोड़ दिया. मामले में अम्बा थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि- 'पत्थर से कुचलकर एक युवक के द्वारा वृद्ध महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना में छानबीन की जा रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details