औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में महिला ने आत्महत्या कर ली. मायकेवालों का आरोप है कि उसने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर यह कदम उठाया. उसका शराबी पति रोज-रोज शराब पीकर उसके साथ झगड़ा करता था. दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट भी करता था. जिससे आजीज आकर उसने जान दे दी. मृतक महिला की पहचान मनीष कुमार सिंह की पत्नी अनामिका देवी (25) के रुप में हुई है. मामला जिले के पिपरा पंचायत अंतर्गत बैरिया गांव का है. वहीं, मृतक महिला का मायका आरा जिले के बरौली गांव में है.
ये भी पढ़ें-'ताड़ी नेचुरल जूस है, प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं' जीतन राम मांझी ने फिर से दोहराया
शराबी पति से तंग महिला ने की आत्महत्या: दरअसल यह मामला जिले के पिपरा पंचायत अंतर्गत बैरिया गांव का है. जहां वर्ष 2018 के जनवरी माह में एक युवती की शादी पूरे धूमधाम से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक ठाक चला लेकिन इसी बीच महिला के शराबी पति ने शराब पीकर हंगामा करना शुरू किया और उसके साथ जबरदस्ती के साथ-साथ मारपीट करने लगा. वहीं बार बार दहेज में पैसे नहीं लाई. यह कहकर बार बार पैसे की मांग करता था. हालांकि महिला के मायकेवालों में इसे बेवड़ा समझकर छोड़ दिया. उसके बावजूद लगातार शराब पीकर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा.