औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में तालाब में डूबने से एक महिला के साथ उसके डेढ़ वर्षीय बेटे की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि महिला अपने बेटे के साथ सुबह टहलने निकली थी. बताया जाता है कि पैर फिसलने से महिला अपने बच्चे के साथ तालाब में गिर गयी और पानी में डूब गई.
औरंगाबाद: तालाब में डूबने से मां-बेटे की मौत, जांच में जुटी पुलिस - death in a pond
मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीण खेत की तरफ गए तो तालाब में महिला के साथ एक बच्चे का शव पानी मे तैरते देखा. ग्रामीणों के अनुसार पैर फिसलने से महिला अपने बच्चे के साथ तालाब में गिर गयी और पानी में डूब गई.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीण खेत की तरफ गए तो तालाब में महिला के साथ एक बच्चे का शव पानी मे तैरते देखा. महिला की पहचान हाजीपुर गांव निवासी कर्मदेव यादव की 32 वर्षीय पत्नी ज्ञान्ति देवी के रुप में हुई है. वही बच्चे की पहचान उसी महिला के डेढ़ वर्षीय पुत्र विद्यानन्द कुमार के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन ने इसकी सूचना मदनपुर थाने को दी.
मामले की जांच कर रही पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची मदनपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को तालाब से निकाला. फिर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.