बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पुनपुन नदी का जलस्तर बढ़ा, जगह-जगह से बह गई सड़क - punpun river increase in aurangabad

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. लगातार सोन नदी और पुनपुन के जलस्तर में वृद्धि हुई है. इस दौरान कहीं भी कोई फंसा हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है.

पुनपुन नदी का जलस्तर बढ़ने से ढह गई सड़के

By

Published : Oct 2, 2019, 1:58 PM IST

औरंगाबाद: जिले केपुनपुन नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इस कारण नदी उफान मार रही है. इसके किनारे बसा गांव दहशत में जी रहे हैं. वहीं गांव वालों में प्रशासन को लेकर आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. हालात ये हैं कि उपहारा थाना में बाढ़ का पानी घुस गया है.

घरों में घुसा पानी

नदी का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़
जिले के पुनपुन नदी में बढ़े पानी के दबाव की वजह से ओबरा थाना के पास जहां गोह-अरवल सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं बेला, एरडी आदि गांव के कई घरों में इसका पानी घुस गया है. पानी से प्रभावित घरों के लोग अन्य लोगों के घरों में शरण लेकर रह रहे हैं. बताया गया है कि पुनपुन नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी अब उपहारा थाना परिसर तक पहुंच गया है. इसी वजह से थाने में पुलिसकर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इस इलाके में लोगों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.

पुनपुन नदी का जलस्तर बढ़ने से ढह गई सड़के

घरों में घुसा पानी
लोगों ने कहा कि हमारा सारा सामान बर्बाद हो गया है, काफी राशन भी भीग गया है. वहीं सड़क निर्माण कर रहे कर्मी ने बताया कि सड़क को बचाने के लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं. लेकिन हालात बहुत खराब है. कर्मी ने कहा कि हमने गांव वाले को यहां आने से मना किया है, क्योंकि यहां बहुत ही खतरा है.

पुनपुन नदी का जलस्तर बढ़ा

डीएम ने किया हाई अलर्ट जारी
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. लगातार सोन नदी और पुनपुन के जलस्तर में वृद्धि हुई है. इस दौरान कहीं भी कोई फंसा हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है. अंचलाधिकारी और सभी थाने को निर्देश दिया गया है. उसे जल्द से जल्द बाहर निकालने की व्यवस्था की जाए. हालांकि सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों बचाव कार्य में लगे हैं मगर पानी का दबाव इतना अधिक है मरम्मत कार्य में ठीक से नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details