औरंगाबाद: पहले चरण के तहत गुरुवार को औरंगाबाद में मतदान होने हैं. इसके चलते जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं. प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा और निगरानी में सभी बूथ पर ईवीएम मशीन और वीवीपैट सिस्टम पहुंचाने का सिलसिला शुरू कर दिया है.
डीएम राहुल रंजन महिवाल और एसपी खुद सिंन्हा कॉलेज परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर पर मौजूद हैं. यहां से कमान संभालते हुए दोनों अपनी निगरानी में पोलिंग पार्टियों को बूथ की ओर रवाना कर रहे हैं. औरंगाबाद जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों को 103 सेक्टरों में बांटा गया है. इसी तरह से तीनों विधानसभा क्षेत्र को 18 जोन और 3 सुपर जोन में विभक्त किया गया है. उन्होने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.