बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, महिला और बाल विकास विभाग ने की कार्यक्रम की शुरुआत - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, वोट के लिेए मतादाताओं को जागरुक करने को लेकर जगह-जगह मतदाता जागरुकता रैली निकाली जा रही है.

aurangabad
औरंगाबाद

By

Published : Oct 11, 2020, 5:22 PM IST

औरंगाबाद:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी प्रखंडों में बाल विकास परियोजना की ओर से वोट के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान आंगबाड़ी विभाग की सेविका और सहायिका की ओर से दीवार लेखन, पेंटिंग, मेंहदी, सभा और अन्य कार्यक्रम किये जा रहे हैं. इसके जरिए महिला मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया.

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
बाल विकास परियोजना कार्यालय, कुटुंबा की सेविका, सहायिकाओं ने रघुनाथपुर, लुटनबाग, बलिया गांव में पोस्टर बैनर के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस अवसर पर महिलाओं ने दीवार लेखन भी किया. साथ ही आईसीडीएस मदनपुर के शिवनाथ बीघा में भी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया. इस दौरान बाल विकास परियोजना कार्यालय, रफीगंज की सेविका, सहायिका और अन्य महिलाओं ने मतदान करने की शपथ ली.

मतदान करने को लेकर चर्चा
जागरूकता कार्यक्रम ग्राम पंचायत चरकवां, बाऊर, धोसिला और रफीगंज नगर परिषद में किया गया. रफीगंज में कई जगहों पर महिलाओं ने सभा आयोजित कर आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान करने को लेकर भी चर्चा की गई. बाल विकास परियोजना कार्यालय, दाऊद नगर, लो वोटर एरिया चौरी मथिया, बलाहमा गांव में सभा आयोजित कर मतदाता जागरूकता के संबंध में परिचर्चा की गई. महिला और बाल विकास परियोजना अधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details