औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पहले चरण के मतदान (First Phase Polling) के बाद दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और फायरिंग (Firing) की गई. जिसमें पांच लोगों घायल हो गए. दो की हालत चिंताजनक देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेला पंचायत परसा गांव की है.
यह भी पढ़ें -औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प में तीन घायल, पुलिस पर हुई पत्थरबाजी
मामले में बताया जाता है कि बेला पंचायत के परसा गांव में मतदान समाप्त होते ही दो प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशी के जीत के दावों को लेकर आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे. इस दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग भी की. इस मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हो गए. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सकों ने दोनों की हालत चिंताजनक बताते हुए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.