औरंगाबादःजिले में बैंकों में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जनधन खाते से पैसे निकालने के लिए भारी संख्या में लोग बैंक पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. बैंक कर्मी भी मूकदर्शक बने हुए हैं. जिले के सभी 11 प्रखंडों के सभी बैंक शाखाओं में कमोवेश यही स्थिति बनी हुई है.
औरंगाबादः बैंकों में जुट रही लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
किसान सम्मान योजना के तहत और जन धन खाते में आए पैसे निकालने के लिए भारी संख्या में लोग बैंक पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है. जिससे हर पल संक्रमण का खतरा बना रहता है.
संक्रमण का है खतरा
ग्राहकों ने बताया कि बैंकों में काफी भीड़ हो रही है. ऐसे में यहां सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. लाइनों में लोग एक दूसरे में सटकर खड़े हो रहे हैं. यहां हर पल कोरोना संक्रमण का डर सताता है. फिर भी मजबूरी में बैंक आना पड़ रहा है.
पैसे निकालने वालों की जुट रही भीड़
औरंगाबाद जिले के एलडीएम एके दास ने बताया कि बैंक की शाखाओं में लाउडस्पीकर के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान योजना के तहत और जन धन खाते में पैसे आए हैं, जिसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है.