बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः बैंकों में जुट रही लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

किसान सम्मान योजना के तहत और जन धन खाते में आए पैसे निकालने के लिए भारी संख्या में लोग बैंक पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है. जिससे हर पल संक्रमण का खतरा बना रहता है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : May 28, 2020, 10:43 AM IST

Updated : May 30, 2020, 11:55 PM IST

औरंगाबादःजिले में बैंकों में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जनधन खाते से पैसे निकालने के लिए भारी संख्या में लोग बैंक पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. बैंक कर्मी भी मूकदर्शक बने हुए हैं. जिले के सभी 11 प्रखंडों के सभी बैंक शाखाओं में कमोवेश यही स्थिति बनी हुई है.

बैंक शाखा के बाहर ग्राहकों की भीड़

संक्रमण का है खतरा
ग्राहकों ने बताया कि बैंकों में काफी भीड़ हो रही है. ऐसे में यहां सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. लाइनों में लोग एक दूसरे में सटकर खड़े हो रहे हैं. यहां हर पल कोरोना संक्रमण का डर सताता है. फिर भी मजबूरी में बैंक आना पड़ रहा है.

पेश है रिपोर्ट

पैसे निकालने वालों की जुट रही भीड़
औरंगाबाद जिले के एलडीएम एके दास ने बताया कि बैंक की शाखाओं में लाउडस्पीकर के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान योजना के तहत और जन धन खाते में पैसे आए हैं, जिसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है.

Last Updated : May 30, 2020, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details