औरंगाबाद:जिले के मदनपुर प्रखण्ड के कानन में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को गांव के बधार से पकड़ लिया. इस घटना के बाद पंचायत करायी गई. जिसमें ग्रामीणों की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दोनों को साथ रहने दिया जाएगा. इसके बाद प्रेमी जोड़े की सहमति के बाद दोनों की तत्काल शादी करा दी गई.
औरंगाबाद में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की कराई शादी, 7 सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग - पूर्व मुखिया बबलू सिंह
औरंगाबाद में मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के काकन गांव में प्रेमी जोड़े के प्रेम प्रसंग के खुलासे के बाद ग्रामीणों ने पंचायत बैठाई. जहां आनन-फानन में दोनों की शादी करा दी गई.
प्रेमी जोड़ी की शादी
चेई नवादा पंचायत के पूर्व मुखिया बबलू सिंह ने बताया कि काकन गांव के रहने वाले 27 वर्षीय मोहम्मद तौकीर कुरैशी पिता अख्तर कुरैशी जो गांव में ही रहता था. जो 7 साल पहले ही पड़ोस की रहने वाली शबीना प्रवीण पिता आलम गिरी कुरैशी से प्रेम करता था. परिवार और समाज के डर से इन दोनों ने रिश्तो को छुपाए रखा था. लेकिन गुरुवार की दोपहर ग्रामीणों ने इन्हें काकन गांव के बधार में एक-साथ देख लिया. जिसके बाद काकन गांव में पंचायत बैठाई गई और सर्वसम्मति से तय किया गया कि इनकी शादी करा दी जाएगी.
इनकी रही मौजूदगी
वहीं, इसके बाद दोनों के परिजनों को बुलाया गया और विधिवत इनकी शादी करा दी गई. इस दौरान मौके पर चेई नवादा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने नवविवाहित जोड़े को सुखी जीवन का आशिर्वाद दिया. इस मौके के दोनों के परिजन सहित गांव के कई ग्रामीण मौजूद रहे.