बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, थाने में पहुंचकर किया हंगामा - उपहारा थाना क्षेत्र

ग्रामीणों ने कहा कि नक्सलियों के नाम पर रात के 2 बजे गांव के घरों में घुसकर पुलिस ने जो अफरा-तफरी मचायी है. उसे हम लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. यही वजह है कि सभी सामूहिक गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं.

ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

By

Published : May 16, 2020, 11:36 AM IST

Updated : May 16, 2020, 12:30 PM IST

औरंगाबाद: जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के महेश परासी गांव में बीते 10 मई की रात पुलिस ने कार्रवाई के तहत कई घरों में छापेमारी की. वहीं, पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद मामले को बढ़ता देख वरीय अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

पुलिस पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
मिली जानकारी के मुताबिक सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर उपहार थाना पहुंचे. जहां उन्होंने थाने में घुसकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और खुद की गिरफ्तारी की मांग की. गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि नक्सलियों के नाम पर रात के 2 बजे गांव के घरों में घुसकर पुलिस ने जो अफरा-तफरी मचायी है. उसे हम लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. यही वजह है कि सभी सामूहिक गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वरीय अधिकारी ने ग्रामीणों को कराया शांत
औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र पर पहुंचे वरीय अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ. इसके बाद ग्रमीण पुलिस अधिकारी को मांग पत्र सौंपकर वापस लौट गए. हालांकि इस मामले में वरीय पुलिस अधिकारी बयान देने से परहेज कर रहे हैं.

Last Updated : May 16, 2020, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details