बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल - औरंगाबाद में पुलिस पर हमला

औरंगाबाद में जमीनी विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में आधा दर्जन पुलिसवाले घायल हो गए. वहीं ग्रामीणों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

aurangabad
पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

By

Published : Jul 19, 2020, 7:00 PM IST

औरंगाबाद:जिले के बारुण थाना क्षेत्र के सरंगा गांव में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें एक इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसवाले घायल हो गए. पुलिस, गांव में चल रहे जमीनी विवाद को सुलझाने गई थी. जिससे नाराज हो कर एक पक्ष ने पुलिस पर हमला बोल दिया. घटना के बाद वरीय पदाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

पुलिस टीम पर हमला
जिले में हर वर्ष धान की रोपनी के समय लगातार जमीनी विवाद तूल पकड़ता है. ताजा मामला सरंगा गांव में जमीनी विवाद का है. जहां मामले की जांच करने गयी पुलिस टीम पर ही गांव के एक पक्ष ने जानलेवा हमला कर दिया.

ग्रामीणों के एक पक्ष की ओर से किए गए हमले में बारुण थाना के सब इंस्पेक्टर देवनारायण प्रसाद, होमगार्ड रामविद्या शर्मा, चालक अब्दुल मन्नान गम्भीर रूप से घायल हो गये.

पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

भारी संख्या में पुलिस तैनात
इस घटना में अन्य जवानों को हल्की चोटें आई है. वो जान बचाकर भाग निकले. घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को मिलने के बाद जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बलों को घटनास्थल पर भेजा गया.

घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस तैनात

ग्रामीणों की तलाश के लिए छापेमारी
एसडीपीओ अनुप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अजित कुमार साहा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे. वहीं एसपी भी बारुण थाना पहुंच गए थे. घटना को अंजाम देने वाले दूसरे पक्ष के लोग गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस टीम उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. हमला करने वाले ग्रामीणों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details