औरंगाबाद: जिले के गोह थाना के एकौनी गांव में ग्रामीणों ने चिकित्सीय टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में चिकित्सक, ड्राइवर और एक अन्य कर्मी को चोट लग गई. ग्रामीणों ने गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हमले में घायल हुए सभी स्वास्थ्य कर्मी थाने पहुंचे हैं.
औरंगाबाद: जांच करने पहुंचे चिकित्सीय टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, 20 लोग गिरफ्तार
औरंगाबाद में जांच करने पहुंची चिकित्सीय टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान एसडीपीओ और एसडीएम पर भी ग्रामीणों ने किया.
एसडीपीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल
बता दें दिल्ली से किसी व्यक्ति के आने की सूचना पर गांव में चिकित्सकों की टीम गई. वहीं, घटना की सूचना पर दलबल के साथ गांव पहुंचे एसडीपीओ और एसडीएम पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस हमले में एसडीपीओ राजकुमार तिवारी समेत कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में चल रहा है. फिलहाल पुलिस टीम मामले को शांत कराने में जुटी है.
20 लोगों को किया गया गिरफ्तार
बता दें स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. साथ ही वाहन में भी तोड़फोड़ की. इस मामले में डीएम सौरभ जोरवाल बताया कि 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं डीएम एसपी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.