बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Video: ये है प्रोफेसर साहब का खुल्लम ऑफर.. 200 रुपये दो.. प्रैक्टिकल में नबर बढ़ाओ - परीक्षा के दौरान अवैध वसूली

राम लखन सिंह यादव कॉलेज के एक प्रोफेसर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान प्रोफेसर किस प्रकार परीक्षार्थियों से अवैध वसूली कर रहे हैं. आप भी देखें VIDEO...

etv bharat
अवैध वसूली

By

Published : Jan 14, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Jan 14, 2022, 11:57 AM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले में छात्रों से अवैध वसूली (Illegal Recovery In Aurangabad) करने का मामला सामने आया है. जिले के राम लखन सिंह यादव कॉलेज (Ram Lakhan Singh Yadav College) में प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान एक शिक्षक परीक्षार्थियों से अवैध राशि की वसूली करते हुए पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजेंद्र नाम के एक प्रोफेसर (Video Viral Of Professor) का है, जो कि छात्रों से वसूली कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने पर प्रिंसिपल ने कार्रवाई करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें:VIDEO: ... जब मास्टर साहब कान पकड़कर करने लगे 'उठक-बैठक'

गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से आरंभ कर दिया गया है. यह परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी. जिले के प्रत्येक कॉलेज में चल रही इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. लेकिन शहर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में एक प्रोफेसर साहब द्वारा अवैध रूप से प्रत्येक छात्र से प्रैक्टिकल परीक्षा में अंक दिलाने के नाम पर वसूली की जा रही है. वीडियो में प्रेफेसर छात्रों से 200 रुपये की अवैध वसूली करते दिख रहे हैं.

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें:VIDEO: गुरुजी ने शिक्षा के मंदिर को बना दिया 'मधुशाला', छलकाते रहे जाम पर जाम

इस घटना को वहां उपस्थित किसी परीक्षार्थी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में परीक्षार्थियों से अवैध तरीके से राशि वसूलने वाले राजेंद्र सर बताए जा रहे हैं, जो पैसा नहीं देने वाले छात्रों को फेल करने की धमकी देकर राशि की वसूली कर रहे हैं. प्रोफेसर के वीडियो वायरल होने पर परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रबंधक से कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में राम लखन सिंह कॉलेज के प्राचार्य गणेश महतो ने बताया कि इस मामले में प्रोफेसर पर परीक्षार्थियों की शिकायत पर कार्रवाई होगी.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 14, 2022, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details