औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल (Illegal Recovery Video Viral) हो रहा है. बारुण थाना क्षेत्र के केशव बालू घाट (Illegal Sand Mining At Keshav Balu Ghat) के समीप बालू लादकर ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों से पैसों की उगाही की जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर चालक बालू लोड कर घाट से निकल रहे थे. इसी क्रम में एक सिपाही के द्वारा ट्रैक्टर रोककर पैसों की मांग की जा रही है. पैसे देने के बाद ट्रैक्टर चालक को आगे जाने दिया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें:शिवहर में अवैध बालू खनन एवं ओवर लोडिंग के खिलाफ SDM का एक्शन, ट्रक, ट्रैक्टर एवं मशीन जब्त