बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में बालू की लूट जारी! पुलिसकर्मी का ट्रैक्टर चालक से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल - अवैध वसूली करने का पुलिस का वीडियो वायरल

केशव बालू घाट पर ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली की जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. यह वसूली कोई और नहीं बल्कि पुलिसकर्मी ही कर रहे हैं. देखें वीडियो

etv bharat
बालू कारोबार

By

Published : Jan 31, 2022, 9:42 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल (Illegal Recovery Video Viral) हो रहा है. बारुण थाना क्षेत्र के केशव बालू घाट (Illegal Sand Mining At Keshav Balu Ghat) के समीप बालू लादकर ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों से पैसों की उगाही की जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर चालक बालू लोड कर घाट से निकल रहे थे. इसी क्रम में एक सिपाही के द्वारा ट्रैक्टर रोककर पैसों की मांग की जा रही है. पैसे देने के बाद ट्रैक्टर चालक को आगे जाने दिया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

देखें रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें:शिवहर में अवैध बालू खनन एवं ओवर लोडिंग के खिलाफ SDM का एक्शन, ट्रक, ट्रैक्टर एवं मशीन जब्त

बारुण थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. कुछ पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद उनकी पहचान की गई है. इससे संबंधित एक रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जा रही है. जहां से उन पर कार्रवाई की जाएगी. चेकपोस्ट पूर्व के अनुसार ही संचालित होगा. यहां से अवैध खनन को रोकने में मदद मिलती है. अवैध खनन में लगे वाहनों को जब्त किया जाता है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जो सिपाही इसमें दिख रहे हैं, वहीं पर तैनात थे. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: 'गैंग्स ऑफ भोजपुर'! अवैध बालू खनन में ठांय-ठांय चली गोलियां.. फायरिंग में 2 की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details