औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में एक वीडियो सोशल मीडिया ( (Video Viral On Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में एक शख्स एक महिला को पैसा देते हुए दिखाई दे रहा है. जब महिला में पैसे लेने से इनकार कर दिया, तो उसी वक्त एक छोटा बच्चा आता है, तब वह शख्स उस बच्चे को पैसा दे देता है.
इस दौरान महिला बार-बार कह रही है कि रहने दीजिए.. पैसा नहीं चाहिए. उसी वक्त उसका बच्चा कहीं से आ जाता है. तब उसे पैसा दे देता है. महिला मना करती है तो शख्स कहता है कि मिटाई खाने के लिए दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दूसरे चरण का मतदान जारी, मुजफ्फरपुर में फायरिंग, नालंदा में मुखिया के घर छापा
वायरल वीडिया औरंगाबाद जिले के नवीनगर ( Navinagar Aurangabad ) प्रखंड मुख्यालय के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा पंचायत का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि पैसा देने वाला शख्स मुखिया प्रत्याशी राम प्रसाद राम उर्फ गुरुजी हैं.