औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में तमंचे पर डिस्को का वीडियो (Dance With Weapons in Aurangabad) वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ऑर्केस्ट्रा पर लोग जमकर ठुमके लगा रहे है. बार बालाओं के डांस पर शख्स हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए साफ नजर आ रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के प्रशासन हरकत में आ गया है. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने जांच का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: हाथ में पिस्टल लेकर बार बाला ने जमकर लगाये ठुमके
हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है लेकिन बताया जा रहा है कि यह वीडियो दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा गांव का है. जहां शादी समारोह के दौरान बार बालाओं के डांस का आयोजन कराया गया था. उसी दौरान ऑर्केस्ट्रा पर लोग जमकर ठुमके लगा रहे हैं. वहीं, उनके बीच एक शख्स हथियार लहराते और फायरिंग करते भी नजर आ रहा है.
इस समारोह में न तो लोगों में प्रशासन का डर दिख रहा है और न ही कोरोना का जरा भी खौफ है. ऑर्केस्ट्रा के दौरान कोरोना गाइड लाइन का जरा भी ख्याल नहीं रखा गया है. लोगों ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाईं हैं.