बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: औरंगाबाद में चूहा खाकर गुजर-बसर करने का वीडियो वायरल, DM ने वीडियो को बताया फर्जी - अति नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड

डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि प्रखंड स्तर और ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ के नेतृत्व में त्येक दिन राशन वितरण किया जाता है. जिसको राशन कार्ड नहीं है उसको भी राशन दिया जा रहा है. वायरल वीडियो फर्जी तरीके से बनाया गया है.

औरंगाबाद में चूहा खाकर गुजर-बसर
औरंगाबाद में चूहा खाकर गुजर-बसर

By

Published : Apr 30, 2020, 5:55 PM IST

औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के शांतिपुर गांव में लॉक डाउन एक वीडियो वायरल है. इस वायरल वीडियो में इलाके के ग्रामीणों को चूहा खाकर जिंदगी बसर करने की बात की जा रही है. हालांकि, डीएम के आदेश के बाद वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

'राशन नहीं मिलने का दावा'
वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान अति नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत के शांतिपुर गांव निवासी एतबार भुइयां के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान एतबार भुइयां को राशन नहीं मिला. इस वजह से पीड़ित चूहे को पकड़ कर उसे अपना आहार बनाया करता था. वायरल वीडियो के अनुसार एतबार भुइयां का कहना है कि वे प्रत्येक दिन 5 से 6 चूहों को पकड़ कर खाते हैं. वायरल वीडियो ने प्रशासनिक तैयारी पर सवाल खड़ा कर दिया है. इस मामले पर जिला प्रशासन ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'प्रत्येक दिन किया जा रहा राशन का वितरण'
इस मामले पर डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि प्रखंड स्तर और ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में त्येक दिन राशन वितरण किया जाता है. जिसको राशन कार्ड नहीं है उसको भी राशन दिया जा रहा है. वायरल वीडियो फर्जी तरीके से बनाया गया है. इसकी जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया. फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details