बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले प्यार में धोखा.... फिर शादी के बाद दगा, इंसाफ से लिए पीड़ित महिला पहुंची एसपी ऑफिस - ईटीवी भारत

औरंगाबाद के अजय ने पहले प्यार में एक लड़की को धोखा दिया और फिर पुलिस की पहल पर उससे शादी की. शादी के बाद फिर उसने लड़की को धोखा दिया और मायके पहुंचाकर रफू चक्कर हो गया. अब लड़की अपने पति को पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. पढ़ें पूरी खबर....

पीड़ित अपने पति के साथ
पीड़ित अपने पति के साथ

By

Published : Nov 23, 2021, 6:06 PM IST

औरंगाबादः ओबरा थाना (Obra Police Station) क्षेत्र में पति से धोखा खाई एक महिला इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. महिला के प्रेमी ने 1 साल तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद पुलिस की देखरेख में शादी की और उसके बाद रफू चक्कर हो गया. 6 महीने से महिला अपने मायके में अकेले जिंदगी गुजार रही है. सुसराल वाले भी उसे अपनी बहू मानने से इनकार कर रहे हैं. थक हार के पीड़ित महिला ने एसपी कांतेश कुमार मिश्रा (SP Kantesh Kumar Mishra) के पास न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में 26 नवंबर को शराबबंदी को लेकर एक बार फिर शपथ ली जाएगी: नीतीश

दरअसल, नवादा की एक युवती शादी में शामिल होने ओबरा आती है. जहां अजय उर्फ पप्पू दास की नजरों में वो भा जाती है. अजय ने अपनी मौसी से कहकर शादी की बात चलवाई. बाद में मौसी ने बात आगे बढ़ाती हैं और लड़की के परिवार वालों से बात की. परिवार वालों की रजामंदी के बाद लड़का-लड़की मिलने लगे और दोनों राजगीर, नालंदा, पावापुरी की वादियों में घूमने भी गए. इन लम्हों को यादगार बनाने के लिए दोनों एक दूसरे की रजामंदी से वीडियो भी बना लेते हैं.

इसके बाद जब लड़की ने शादी की बात की तो लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की ने थाने में गुहार लगाई. उसके बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति शंकर ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए लड़के और उसके परिवार वालों को बुलाया. पुलिस की पहल पर लड़का और परिवार वाले शादी को राजी हो गए. पुलिस ने ओबरा के देवी मंदिर में दोनों की शादी करा दी.

ये भी पढ़ेंःलग्जरी कार में तहखाना... खचाखच भरी थी अंग्रेजी शराब, तस्करी का नायाब तरीका देख दंग रह गए अधिकारी

शादी के बाद कुछ दिन तक सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा. एक दिन पति अजय पत्नी को साथ लेकर अपने घर से यह कहकर निकला कि छुट्टियां खत्म हो गई है, ड्यूटी पर चलना है, साथ चलो. लड़की साथ चली जाती है लेकिन पति ने पत्नी को मायके पहुंचा दिया. मायके में ही वो अपनी पत्नी को किसी बात पर पीटता है और वापस चला जाता है. यहीं से दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई.

खटपट खत्म कराने के लिए लड़की के परिवार वालों ने लड़के को पूरे पांच लाख रुपये भी दिए. फिर भी बात खत्म नहीं हुई. लड़का अब जमीन की मांग करने लगा. जिसे लड़की वाले पूरा नहीं कर सके और लड़के ने उसे रखने से इनकार कर दिया.

इसके बाद लड़के के परिजन ने लड़के की दूसरी शादी तय कर दी. इसकी जानकारी जब लड़की और उसके परिजनों को मिली तो लड़की औरंगाबाद आ गई. उसके बाद पीड़िता ने महिला थाना में लड़के की दूसरी शादी को रोकने की गुहार लगाई. लेकिन महिला थानाध्यक्ष एक्शन लेने के बजाय उससे पैसे की मांग करने लगी.

थक हार कर उसने औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के पास आवेदन दिया. एसपी ने महिला को मामले की जांच का आश्वासन दिया और महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. वहीं, महिला थानाध्यक्ष के द्वारा पैसा मांगने की शिकायत की जांच एसडीपीओ को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details