औरंगाबादः ओबरा थाना (Obra Police Station) क्षेत्र में पति से धोखा खाई एक महिला इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. महिला के प्रेमी ने 1 साल तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद पुलिस की देखरेख में शादी की और उसके बाद रफू चक्कर हो गया. 6 महीने से महिला अपने मायके में अकेले जिंदगी गुजार रही है. सुसराल वाले भी उसे अपनी बहू मानने से इनकार कर रहे हैं. थक हार के पीड़ित महिला ने एसपी कांतेश कुमार मिश्रा (SP Kantesh Kumar Mishra) के पास न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंःबिहार में 26 नवंबर को शराबबंदी को लेकर एक बार फिर शपथ ली जाएगी: नीतीश
दरअसल, नवादा की एक युवती शादी में शामिल होने ओबरा आती है. जहां अजय उर्फ पप्पू दास की नजरों में वो भा जाती है. अजय ने अपनी मौसी से कहकर शादी की बात चलवाई. बाद में मौसी ने बात आगे बढ़ाती हैं और लड़की के परिवार वालों से बात की. परिवार वालों की रजामंदी के बाद लड़का-लड़की मिलने लगे और दोनों राजगीर, नालंदा, पावापुरी की वादियों में घूमने भी गए. इन लम्हों को यादगार बनाने के लिए दोनों एक दूसरे की रजामंदी से वीडियो भी बना लेते हैं.
इसके बाद जब लड़की ने शादी की बात की तो लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की ने थाने में गुहार लगाई. उसके बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति शंकर ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए लड़के और उसके परिवार वालों को बुलाया. पुलिस की पहल पर लड़का और परिवार वाले शादी को राजी हो गए. पुलिस ने ओबरा के देवी मंदिर में दोनों की शादी करा दी.