औरंगाबाद में चुनावी तैयारियां तेज, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग - नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग
जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संघन वाहन चेकिंग की जा रही है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर चेकपोस्ट बनाए गए हैं.
औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. जहां एक ओर सरकार और प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर संघन वाहन चेकिंग की जा रही है.
चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग
गौरतलब है कि निर्वाचन 2020 के मद्देनजर जिले भर में एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) और एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) के माध्यम से सभी चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही सीएपीएफ के जवानों के माध्यम से एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई की जा रही है. एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) जांच स्थल पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की गहनता से जांच कर रही है.
विधानसभा क्षेत्रों में बैरिकेडिंग
व्यय और अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर चेकपोस्ट बनाए गए हैं. इसके साथ ही जांच में किसी प्रकार की चूक नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी एसएसटी, एफएसटी के माध्यम से प्रतिदिन किए गए जांच का रिपोर्ट भी प्राप्त हो रहा है. हर जगह सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने में मदद कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त भारतीय निर्वाचन आयोग के माध्यम से जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन भी किया जा रहा है.