बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सदर अस्पताल से विभिन्न केंद्रों पर भेजी गई वैक्सीन, 16 जनवरी को टीकाकरण - औरंगाबाद की ताजा खबर

16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में वैक्सीनेशन के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं.

वैक्सीन
वैक्सीन

By

Published : Jan 15, 2021, 7:33 PM IST

औरंगाबाद:सदर अस्पताल स्थित क्षेत्रीय भण्डार गृह से जिले के विभिन्न 6 टीका केंद्रों तक वैक्सीन भेज दी गई है. इस स्टोरेज सेंटर से जुड़े अरवल, कैमूर, रोहतास और गया जिलों के लिए वैक्सीन को शनिवार को ही रवाना कर दिया गया था. जबकि शुक्रवार को जिले के विभिन्न चिन्हित टीका केंद्रों के लिए वैक्सीन लेने पहुंचे हैं.

टीकाकरण के लिए बनाए गए 6 केंद्र
मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यनारायण ने बताया कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. टीकाकरण को लेकर पूरे जिले में 6 केंद्र बनाए गए हैं.

वैक्सीनेशन की तैयारी

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य
बता दें कि वैक्सीनेशन के इच्छुक लोगों को कोविड नाम के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक कुल 9766 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिन्हे प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दिया जाना है. उन्होंने टीकाकरण की प्रक्रिया की भी जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details