औरंगाबाद: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्षउपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने शिक्षा के क्षेत्र में बिहार सरकार की ओर से की जा रही कोशिशों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अगुवाई में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करने के लिए लगातार योजनाओं पर काम हो रहा है.
ये भी पढ़ें: RCP आए तो पूरे बिहार को पता चला लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा को खबर तक नहीं!
अपनी 'बिहार यात्रा' के दौरान औरंगाबाद पहुंचे जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि स्कूल में जो हेडमास्टर होंगे, उनकी बहाली बीपीएससी (BPSC) के माध्यम से होगी. उनका अलग से कैडर में बनाया जाएगा. इस रूप में जब प्रधानाध्यापक की बहाली होगी तो जाहिर तौर पर शिक्षा की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी हो जाएगी.
"देखिये मुझे लगता है कि बिहार सरकार ने जो निर्णय लिया है कि हेडमास्टर की बहाली बीपीएससी के आधार पर होगी और उनका अलग से कैडर भी बनाया जाएगा. निश्चित रूप से जब ऐसे प्रधानाध्यापक की बहाली होगी तो शिक्षा की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी हो जाएगी"- उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जेडीयू