बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: लावारिस हालत में बैग मिलने से इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - औरंगाबाद में मिला बैग

औरंगाबाद में मंगलवार को लावारिस हालत में बैग मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जांच में पता चला कि बैग को चोरों ने वहां फेंक दिया था.

Aurangabad
Aurangabad

By

Published : Apr 29, 2020, 12:00 AM IST

औरंगाबाद: मंगलवार को जिले के नगर थाना क्षेत्र के क्षत्रिय नगर मोहल्ले में मुर्गी फार्म के पीछे से लावारिस हालत में एक बैग मिला. लावारिस बैग मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही दारोगा रघुनाथ कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. बैग की जांच की तो पता चला कि उसमें फालतू सामान है.

चोरों ने फेंका था बैग
इस दौरान दारोगा ने सुरक्षाबलों से बैग को खोलने को कहा, तो कोई भी सिपाही तैयार नहीं हुआ. इसकी सूचना नगर थानाध्यक्ष को दी गई. जिसके बाद बैग को खुलवाया गया. बैग को नगर थाना ले जाया गया. जांच में पता चला कि बैग को चोरों ने वहां फेंक दिया था. जिले के नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि जरमा खाप गांव में सुरेश यादव के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष रवि भूषण ने कहा कि सुरेश यादव अपने गांव खेसर थाना गए हुए थे. उनका बेटा और बहू कुछ काम से बाहर गए थे. घर पर कोई नहीं था, तभी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

चोरों ने घर से एक एलईडी टीवी, 5 हजार के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी की है. साथ ही 1 लाख का नुकसान होने की बात कही गई है. घर के लोगों ने बताया कि किसी के मौजूद नहीं रहने के कारण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details