औरंगाबाद: मंगलवार को जिले के नगर थाना क्षेत्र के क्षत्रिय नगर मोहल्ले में मुर्गी फार्म के पीछे से लावारिस हालत में एक बैग मिला. लावारिस बैग मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही दारोगा रघुनाथ कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. बैग की जांच की तो पता चला कि उसमें फालतू सामान है.
चोरों ने फेंका था बैग
इस दौरान दारोगा ने सुरक्षाबलों से बैग को खोलने को कहा, तो कोई भी सिपाही तैयार नहीं हुआ. इसकी सूचना नगर थानाध्यक्ष को दी गई. जिसके बाद बैग को खुलवाया गया. बैग को नगर थाना ले जाया गया. जांच में पता चला कि बैग को चोरों ने वहां फेंक दिया था. जिले के नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि जरमा खाप गांव में सुरेश यादव के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.