औरंगाबाद: जिले में कोरोना वायरस को लेकर आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रही हैं. ऐसे में जिले के संसद की पहल पर रामनरेश सिंह उर्फ लुटन बाबू सेवा संस्थान 17 मई से लगातार प्रवासी श्रमिकों को हर दिन नाश्ता और पानी उपलब्ध करा रही है.
औरंगाबाद: सांसद सुशील कुमार सिंह की पहल, प्रवासियों को स्टेशन पर उपलब्ध करा रहे खाना - अनुग्रह नारायण
रामनरेश सिंह उर्फ़ लुटन बाबू सेवा संस्थान पिछले 17 मई से लगातार विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से अनुग्रह नारायण पहुंचने वाले यात्रियों की मदद कर रही है.
अनुग्रह नारायण पहुंचने वाले यात्रियों की मदद
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार की ओर से देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. वहीं, सरकार की ओर से दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों की उनके गृह जनपद लाया जा रहा है. ऐसे में कुछ संस्थाएं इस संक्रमण काल में हर आने-जाने वाले यात्रियों की अपने स्तर से मदद कर रही है. ऐसे ही एक संस्था है रामनरेश सिंह उर्फ़ लुटन बाबू सेवा संस्थान जो पिछले 17 मई से लगातार विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से अनुग्रह नारायण पहुंचने वाले यात्रियों की मदद कर रही है.
'प्रवासी मजदूरों की वापसी तक करेंगे सेवा'
जिले के पूर्व सांसद रामनरेश सिंह उर्फ लुटन बाबू के सोशल एक्टिविस्ट ने बताया कि ये सेवा तब तक जारी रहेगी, जब तक प्रवासी मजदूरों का औरंगाबाद आना लगा रहेगा. बता दें कि स्वर्गीय रामनरेश सिंह बाबू औरंगाबाद के वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह के पिता थे. वहीं, लोकहित के कार्यों में काम आने को लेकर गठित इस संस्था के क्रियाकलापों पर सांसद खुद अपनी नजर रखते हैं.