औरंगाबाद: केंद्रीय मंत्री आर के सिंह (R. K. Singh) औरंगाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 11.32 करोड़ रुपए से अधिक लागत से तैयार विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल, एमएलसी राजन कुमार सिंह, पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, पूर्व विधायक भाजपा मनोज शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-एनपीजीसी से अब बिहार को मिलेगी 1120 मेगावाट बिजली
औरंगाबाद जिले के आठ प्रखंडों में 7.51 करोड़ की लागत से 17.45 किलोमीटर सड़क का निर्माण,42.7 लाख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,1.38 करोड़ की लागत से कैंसर स्क्रीनिंग कैंप, 2 करोड़ की लागत से दिव्यांगजनों उपकरणों का वितरण भी किया गया.
औरंगाबाद एनपीजीसी बिजली परियोजना में केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि दीनदयाल ग्राम विद्युत योजना के तहत 2 लाख 2 हजार करोड़ों की स्वीकृति मिली है. बिहार को 22 हजार करोड़ योजना की स्वीकृति दी गई है.
512 नए सब स्टेशन का निर्माण वहीं पुराने 450 सब स्टेशन को अपग्रेड किया गया है. बिहार में डेढ़ लाख किलोमीटर एलटी लाइन, 85 हजार किलोमीटर एचटी लाइन वहीं पूरे देश में साढ़े सात एचडी एलटी लाइन को दुरुस्त किया गया है.- आर के सिंह, केंद्रीय मंत्री