बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले RCP- सभी धार्मिक स्थलों को विकसित करने पर होगा तेजी से काम - देव और उमगा मंदिर का विकास

केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) ने औरंगाबाद दौरे के दौरान कहा कि न केवल देव और उमगा मंदिर, बल्कि जितने भी धार्मिक स्थल हैं उनको विकसित किया जाएगा. साथ ही कहा कि बिहार के विकास के लिए उनके विभाग से जो संभव होगा, जरूर किया जाएगा.

आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह

By

Published : Sep 5, 2021, 4:50 PM IST

औरंगाबाद: केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) ने रविवार को बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) का दौरा किया. इस दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि वे संगठन के आदमी हैं, इसलिए जनसभा करने की बजाय अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री RCP सिंह का मसौढ़ी में हुआ भव्य स्वागत, बोले- कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी

केंद्रीय इस्पात मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद बिहार दौरे पर आए जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह रविवार को औरंगाबाद दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मदनपुर देव के धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया और पूजा अर्चना की. देव प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवान भास्कर के भी दर्शन किए.

औरंगाबाद दौरे पर आरसीपी सिंह

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों बिहार के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. उनकी कोशिश है कि बिहार कैसे विकसित प्रदेश बने. इतना ही नहीं बिहार को देश में अग्रणी श्रेणी में लाने के लिए जिस विभाग से मदद की जरूरत पड़ेगी, उससे सहयोग लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: JDU के एकमात्र नेता हैं सीएम नीतीश बाकी सब कार्यकर्ता- RCP

आरसीपी सिंह ने कहा कि वे संगठन के आदमी हैं. हमेशा संगठन के लिए काम करते रहे हैं. यही वजह है कि जब वे औरंगाबाद आए हैं तो पब्लिक मीटिंग करने के बजाय कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं. उनके अभिवादन को स्वीकार करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि औरंगाबाद के देव और उमगा मंदिर का ही, नहीं बल्कि देश के जितने भी धार्मिक स्थल हैं उन्हे विकसित करने की आवश्यकता है. इसी दौरान देव की जनता ने मंत्री से उनके द्वारा देव में दिए गए किसी आश्वासन की याद दिलाई तो उन्होंने कहा कि वो कभी कोई आश्वासन नहीं देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details