बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad News: ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो किशोर की मौत, एक की हालत गंभीर - Bihar News

बिहार के औरंगाबाद में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें दो किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. तीनों बाइक से बाजार गया था. बाजार से लौटने के दौरान हादसा हो गया. मृतक में एक दूल्हा का भाई है तो दूसरा दुल्हन का भाई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 10:24 PM IST

औरंगाबादःबिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में दो किशोर की मौत हो गई. इस घटना में एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बाजार गया था, जहां हादसे का शिकार हो गया. दो किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम हुआ है. घटना जिले के बीनगर थाना क्षेत्र के फुटहड़वा मोड़ के समीप की है. मृतकों की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के मंझियावां गांव निवासी नंदू राम के 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और माली थाना क्षेत्र के रेगनिया मंझौली गांव निवासी संजय राम के 14 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. घायल की पहचान मंझियावां गांव के ही सुनील राम के 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है.

यह भी पढे़ंःMuzaffarpur News: भाजपा विधायक के पेट्रोल पंप से 2 लाख रुपए की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस

10 मई घर में थी शादीः प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मई को विकास के बहन उषा की शादी मझियावां गांव में अकल राम के पुत्र विक्रम के साथ हुई थी. उषा की विदाई के साथ ही विकास उसके ससुराल गया हुआ था. शनिवार को वह अपने बहनोई के चचेरे भाई शुभम और विकास के साथ बाइक पर सवार होकर तेतरिया बाजार गया था. बाजार से वापस लौटने के क्रम में फुटहड़वा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही विकास और शुभम की मौत हो गयी. जबकि दूसरा विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

शादी वाले घर में खुशी मातम में बदलाःइस घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने तीनों को उठाकर रेफरल अस्पताल नबीनगर पहुंचाया, जहां विकास और शुभम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरे विकास की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर हाल खराब है. शादी वाले घर में खुशी मातम में बदल गया. नई नवेली दुल्हन का रो रोकर हाल खराब है.


"घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेजवाया गया है. घायल तीसरे किशोर को भी इलाज के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद मृत दोनों किशोरों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."-बिजेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, नबीनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details