बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत - औरंगाबाद के चापुक गांव

औरंगाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से मौत का मामला सामने आया है. जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई.

घटनास्थल पर जुटी भीड़
घटनास्थल पर जुटी भीड़

By

Published : Jun 19, 2020, 3:03 PM IST

औरंगाबाद: जिले में अलग अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी पंचायत के बहादुरपुर गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा मामला गोह थानाक्षेत्र का है. जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दाउदनगर थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से 32 वर्षीय शंभू कुमार राय नाम के युवक की मौत हो गई, वो अपने खेत में काम कर रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि शंभू कुमार राय बटाई पर जमीन लेकर खेती करता था. बाकी समय बाहर जाकर प्रवासी श्रमिक के रूप में कार्य करता था.


मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
वहीं, दूसरी घटना गोह थाना क्षेत्र के चापुक गांव की है. यहां के निवासी शिवपूजन यादव के 18 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार की वज्रपात से मौत हो गई. प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश पासवान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि शाम को बधार में पशु चराते वक्त वज्रपात की घटना से उसकी मौत हो गई. वहीं सीओ अवधेश कुमार नेपाली ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत 4 लाख की राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details