औरंगाबाद(देव):जिले के देव थाना क्षेत्र के देव मदनपुर मार्ग के हरिकीर्तन बिगहा पास दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना मं दोनों बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. इधर, मामले की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
औरंगाबाद: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर, 2 युवकों की दर्दनाक मौत - देव थानाध्यक्ष
देव थानाध्यक्ष साकेत सौरभ ने बताया कि एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी. जबकि, एक अन्य युवक घायल था. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. जहां रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई.
'तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा'
मृतक की पहचान कुम्हार बिगहा गांव के सुरेंद्र चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र विशाल पटेल के रूप में हुई. वहीं, दूसरे की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के कठवर गांव निवासी त्रिपुरारी चौबे के पुत्र सुधांशु चौबे के रूप में हुई. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताय कि तेज रफ्तार होने के कारण दोनों बाइक अनियंत्रित हो गए. जिस वजह से दोनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना देव थाना की पुलिस को दी. इस मामले पर थानाध्यक्ष साकेत सौरभ ने बताया कि एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी. जबकि, एक अन्य युवक घायल था. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जमुहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई. घटनास्थल पर देव सीओ भी पहुंचे थे. उन्होंने मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया.