औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबादमें मध्यप्रदेश की दो महिला पॉकेटमार (Two women pickpockets of MP arrested) को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. दोनों पंजाब नेशनल बैंक में जीविका दीदियों के साथ पॉकेटमारी करते हुए पकड़ी गईं. जीविका दीदियों के थैले में ब्लेड मारने के दौरान ही दोनों को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिसमें एक महिला पॉकेटमार बेहोश हो गई. पुलिस दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने ले आयी.
ये भी पढ़ें : Aurangabad crime news: 3 बच्चों का पिता शादी की नीयत से 17 वर्षीय नाबालिग को लेकर हुआ फरार
दोनों पॉकेटमार की हुई पहचान:दोनों महिला चोरों की पहचान मध्य प्रदेश के रायगढ़ जिले के बोड़ा थानाक्षेत्र के कड़िया गांव निवासी रमापति बाई और अर्चना सलोदिया के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बैंक से 40 हजार रुपए की रकम की निकासी कर खड़ी थी. इसी बीच महिला चोरों ने उसके थैले पर ब्लेड मार दिया. वहीं दूसरी महिला पैसे निकालने की कोशिश करने लगी.