औरंगाबाद:ओबरा थाना के अंतर्गत पुलिस ने हरिना रोड से स्प्रिट से लदे स्कॉर्पियो के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. दोनों धंधेबाज को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
560 लीटर स्प्रिट बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि स्प्रिट वाहन से झारखंड के हरिहरगंज की तरफ से लाया जा रहा था. जिसे मस्तली चक गांव में किसी धंधेबाज को देना था. इसकी भनक ओबरा पुलिस को लग गई. ओबर पुलिस टीम ने हरिना रोड से 560 लीटर स्प्रिट से लदे वाहन को जब्त कर थाने लायी.