औरंगाबाद: जिनोरिया स्टैंड पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दुकानों को सीलकर दिया गया है. बीडीओ जफर इमाम और थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम के माध्यम से एक कपड़ा दुकान और एक जनरल स्टोर की दुकान को सील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:नालंदा में प्रशासन अलर्ट, 10 दुकान और एक कोचिंग सेंटर किया गया सील
लॉकडाउन का उल्लंघन
बीडीओ और थानाध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे थे. उसी दौरान जिनोरिया में संतोष जनरल स्टोर नामक दुकान के माध्यम से लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा था. बीडीओ और थानाध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन में जनरल स्टोर की दुकान खोलना प्रतिबंधित है. लेकिन उक्त जनरल स्टोर की दुकान में सामान बेचा जा रहा था. अधिकारियों की टीम ने जब निरीक्षण किया तो दुकानदार को सामान बेचते हुये पकड़ा गया. जिसके बाद उक्त दुकान को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:लखीसराय: लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे SP, दो दुकानें सील
शहर से लेकर ग्रामीण तक लॉकडाउन
दाउदनगर बाजार में रामजी कपड़ा दुकान को सील किया गया है. कपड़ा दुकानदार के माध्यम से दुकान से कपड़े की बिक्री की जा रही थी. जबकि लॉकडाउन में कपड़े की दुकान खोलना प्रतिबंधित है. पदाधिकारियों ने बताया कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिये प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन के आरोप में कपड़े की एक दुकान और जनरल स्टोर को सील कर दिया गया है.