बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर दो दुकानें सील

औरंगाबाद के दाउदनगर अनुमंडल में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर एसडीओ ने दो दुकानों को सील कर दिया और सभी से कोरोना गाइड लाइन पालन करने की अपील की है.

सील की गयी दुकानें
सील की गयी दुकानें

By

Published : Apr 25, 2021, 4:23 PM IST

औरंगाबाद:दाउदनगर अनुमंडल में सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन एवं सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं करने का मामला सामने आया है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर दाउदनगर शहर के बजाजा रोड में दो दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया. वहीं, अन्य दुकानदारों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया.

औचक निरीक्षण
गौरतलब है कि दाउदनगर अनुमंडल के एसडीओ ने भखरुआं एवं दाउदनगर बाजार समेत अन्य इलाकों का औचक निरीक्षण किया. मुख्य बाजार के बजाजा रोड में कपड़े की दो दुकानों को सरकारी दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पूर्व MLA बाहुबली मुन्ना शुक्ला समेत 200 पर FIR

एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने कहा कि यह अच्छी बात है कि यहां के लोग जागरूक हैं और चाहते हैं कि कोरोना ना फैले. इसलिए एक नागरिक का फर्ज निभा रहे हैं ,और शीघ्र सूचना दे रहे हैं .निरीक्षण के दौरान भखरुआं मोड़ के आस-पास के कुछ मोबाइल की दुकानें खुली देखी गयीं जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details