औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल के एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह और एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने दाउदनगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का जायजा लिया. उनके साथ अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, दाउदनगर बीडीओ जफर इमाम और सीओ स्नेह लता देवी भी मौजूद रहे. वहीं निरीक्षण के क्रम में दुकानदार के मास्क न पहनने पर दो दुकानों को सील कर दिया गया.
औरंगाबाद: SDO और SDPO का औचक निरीक्षण, दो दुकानें सील - औरंगाबाद में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन
औरंगाबाद में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं मंगलवार को एसडीओ और एसडीपीओ ने बाजारों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकान में बगैर मास्क के बैठे दो दुकानदारों की दुकान सील कर दिया.
दो दुकानों को किया गया सील
जिले के दाउदनगर क्षेत्र में एसबीआई बैंक के पास स्थित एक चावल दुकान को सील किया गया है. जबकि चौक बाजार स्थित एक मेडिकल दुकान प्रेम मेडिकल को सील किया गया. ये दोनों दुकानदार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए थे. वहीं प्रशासन ने कहा कि सभी को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिए. इसके साथ ही मास्क अवश्य लगाकर रहना चाहिए. वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें.
31 जुलाई तक के लिए दुकान सील
दाउदनगर अनुमंडल एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि सील की गई दुकाने 31 जुलाई तक बंद रहेंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसडीओ के आदेश के बाद ही दुकानों को खोला जा सकेगा. इसके साथ ही उन्होंने शहर के मुख्य बाजार स्थित दुकानों का निरीक्षण किया, जिसमें पाया कि अधिकांश दुकानदार मास्क लगाकर अपनी-अपनी दुकानों पर बैठे हुए थे.