बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: लॉकडाउन का उल्लंघन के आरोप में दुकानें सील - कोरोना वायरस के संक्रमण

देव बाजार के सुभाष हार्डवेयर दुकान जबकि कपड़ा व्यवसायी रामेश्वर प्रसाद गुप्ता का बांम्बे डाइंग को सील कर दिया गया है. लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में दोनो के खिलाफ देव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

aurangabad
व्यवसायियों दुकान सील करती पुलिस

By

Published : Apr 10, 2020, 10:39 PM IST

औरंगाबादःकोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. वहीं, लॉक डाउन के दौरान राज्य सरकार ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है. जिले के देव प्रखंड देव बाजार में लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में दो दुकान को सील कर दिया गया है. वहीं, प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस कार्रवाई से व्यवसायियों में हड़कंप मचा है.

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पूरे देश मे लॉकडाउन घोषित है. 14 अप्रैल तक व्यवसायियों को सभी संस्थान बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. हालांकि, दुकानों को कुछ समय के लिए छूट दी गई है जिससे स्थानीय लोगो को रोजमर्रा की जरुरतें पूरी होती है. बावजूद इसके कई दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन कर चोरी-चुपके दुकान खोल रहे हैं. पुलिस प्रशासन के आते ही दुकान बंद कर कर देते हैं जबकि पुलिस के जाते ही दुकान खोल देते हैं.

दुकान सील करती पुलिस

देव थाना में प्राथमिकी दर्ज
लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में दो बड़े व्यवसायी के खिलाफ देव पुलिस ने कार्रवाई की है. सुभाष कुमार गुप्ता का सुभाष हार्डवेयर दुकान जबकि कपड़ा व्यवसायी रामेश्वर प्रसाद गुप्ता का बांम्बे डाइंग को सील कर दिया गया है. देव बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थानाध्यक्ष शेखर सौरभ की मौजूदगी में पुलिस बल ने दुकान को सील किया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आरोपियों के खिलाफ देव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details