औरंगाबाद:कुटुंबा थाना क्षेत्र के मोबाइल व्यवसायी लूट कांड मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट की दो मोबाइल और एक बाइक भी बरामद किया है. अन्य फरार चल रहे तीन अपराधी को पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है.
पढ़ें:झारखंड से कार चुराकर भाग रहे बदमाशों ने 5 लोगों को कुचला, 1 युवती की मौत
व्यवासायी लूट कांड मामले में 2 गिरफ्तार, तीन फरार
गौरतलब है कि 21 जरवरी को मोबाइल व्यवसायी अभिषेक कुमार सिंह से अज्ञात अपराधियों द्वारा मोबाइल सोने का लॉकेट और 50 हजार रुपया लूटपाट की गई थी. इस मामले में कुटुंबा थाना में शिकायत दर्ज कर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही थी. पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पकड़ से तीन अपराधी फरार हैं.
पढ़ें:नवादा: खलिहान में आग लगने से हादसा, बच्ची की जलकर हुई मौत
अन्य लुटेरों की तलाश जारी
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के नाम अनीस तथा सौरभ हैं. जो 21 जनवरी को कुटुंबा थाना क्षेत्र के मुड़िला में हुए लूटकांड समेत कई मामलों में वांछित थे. हालांकि, गिरोह के अन्य 3 सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है.