बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में लूट गिरोह के दो लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई बाइक और मोबाइल फोन जब्त

औरंगाबाद में कई लूटकांड का अंजाम देने वाले दो लुटरों का गिरफ्तार (Two Robbers Arrested In Aurangabad) किया गया. साथ ही लूट के बाइक और एक मोबाइल भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूट का सामान भी बरामद किए गए हैं.

TWO ROBBERS ARRESTED IN AURANGABAD
TWO ROBBERS ARRESTED IN AURANGABAD

By

Published : Dec 9, 2022, 9:57 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद मेंपुलिस को बड़ी सफलता (Big Action Of Aurangabad Police) मिली है. पुलिस ने यहां लूट की घटना को अंजाम देने वाले लूट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिन पर लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार राहगीरों के लिए आतंक का पर्याय बने दो लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लूटेरों के पास से पुलिस ने लूट की एक बाइक, लूट की घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल की जा रही एक अन्य बाइक और लूट की एक मोबाइल भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें:कई राज्यों में जाकर महंगी मोबाइल पर करते थे हाथ साफ, सहरसा पुलिस ने चार शातिरों को दबोचा

गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का हुआ था गठन:औरंगाबाद सदर की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत (SDPO of Aurangabad Sadar Sweety Sehrawat) ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 15 नवम्बर को नबीनगर थाना क्षेत्र में नहर रोड स्थित पांडेपुर बाधी के पास से अपराधियों ने हथियार के बल पर रफीगंज थाना के साकिरगंज निवासी सत्येंद्र कुमार यादव से नगदी, बाइक एवं मोबाईल लूट ली थी. इस मामले में नबीनगर पुलिस भारतीय दंड विधि की धारा-392 के तहत काण्ड संख्या-453 / 22 दर्ज कर लूटेरों का पता लगाने में जुटी थी. लूटकांड के सफल उद्भेदन एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और अन्य श्रोतो से आसूचना संकलन कर अपराधियों की पहचान की.


छापेमारी में 2 लुटेरे गिरफ्तार:अपराधियों की पहचान के बाद पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर शुक्रवार को देर रात छापेमारी की. छापेमारी में 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से लूटा हुआ मोबाईल फोन, लूटा हुआ मोटरसाईकिल और घटना में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई. गिरफ्तार दोनों लुटेरे नबीनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार राहगीरों के लिए आतंक का पर्याय बने हुए थे.



लूट की कई घटनाओं थे शामिल:गिरफ्तार लुटेरों ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उन्होने ही टंडवा थाना क्षेत्र में 24 मार्च को एक व्यक्ति से 67 हजार लूटा था. नबीनगर थाना क्षेत्र में 03 मई को इनके द्वारा ही एक व्यक्ति से ज्वेलरी की लूट की गई थी.



इन अपराधियों की गिरफ्तारी से जिले में घटित कुल 3 लूटकांडों का सफल उद्भेदन हुआ है. गिरफ्तार लुटेरों में नबीनगर थाना के टोलतार निवासी विपिन कुमार, पिता कमलेश राम और धीरज कुमार, पिता दशरथ सिंह शामिल है.:- स्वीटी सहरावत, आईपीएस , एसडीपीओ औरंगाबाद सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details