औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद मेंपुलिस को बड़ी सफलता (Big Action Of Aurangabad Police) मिली है. पुलिस ने यहां लूट की घटना को अंजाम देने वाले लूट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिन पर लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार राहगीरों के लिए आतंक का पर्याय बने दो लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लूटेरों के पास से पुलिस ने लूट की एक बाइक, लूट की घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल की जा रही एक अन्य बाइक और लूट की एक मोबाइल भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें:कई राज्यों में जाकर महंगी मोबाइल पर करते थे हाथ साफ, सहरसा पुलिस ने चार शातिरों को दबोचा
गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का हुआ था गठन:औरंगाबाद सदर की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत (SDPO of Aurangabad Sadar Sweety Sehrawat) ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 15 नवम्बर को नबीनगर थाना क्षेत्र में नहर रोड स्थित पांडेपुर बाधी के पास से अपराधियों ने हथियार के बल पर रफीगंज थाना के साकिरगंज निवासी सत्येंद्र कुमार यादव से नगदी, बाइक एवं मोबाईल लूट ली थी. इस मामले में नबीनगर पुलिस भारतीय दंड विधि की धारा-392 के तहत काण्ड संख्या-453 / 22 दर्ज कर लूटेरों का पता लगाने में जुटी थी. लूटकांड के सफल उद्भेदन एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और अन्य श्रोतो से आसूचना संकलन कर अपराधियों की पहचान की.