औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पीएलएफआई के दो हार्डकोर सदस्य गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली थाना क्षेत्र के के ईट भट्ठा संचालकों से जबरन लेवी वसूलता था. गिरफ्तार नक्सली को जिला पुलिस के अलावे अन्य थानों की पुलिस भी काफी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
औरंगाबाद: नक्सली संगठन PLFI का 2 उग्रवादी गिरफ्तार, लेवी वसूलने का आरोप - bihar news
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मलखान और सोनू के बारे में लगातार जबरन वसूली करने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद जिला पुलिस कप्तान दीपक बरनवाल के आदेश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने अनुसंधान कर दोनों की तलाश की.
'गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई'
इस बाबत सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पीएलएफआई का सदस्य है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान मलखान और सोनू के रूप में हुई है. दोनों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. मामले की पुष्टि होने के बाद मदनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर सूचित जगह पर छापेमारी की गई. जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया.
टीम को दिया जाएगा पुरस्कार
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मलखान और सोनू के बारे में लगातार जबरन वसूली की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद जिला पुलिस कप्तान दीपक बरनवाल के आदेश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने अनुसंधान कर दोनों की तलाश की. दोनों काफी लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे. एसडीपीओ ने बताया कि इन दोनों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक पुरस्कृत करेंगे.