औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में ट्रक और बाइक की भीषण टक्करहो गई. हादसे में बाइक सवार मां और बेटे की मौत हो गई है. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली गांव के समीप की है. जहां गोद में बेटे को बैठाकर बाइक से मायके से ससुराल जा रही महिला को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला और उसके बेटे की तत्काल मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहे महिला का भाई घायल हो गया.
औरंगाबाद में सड़क हादसा: मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के उपरदाहा गांव निवासी महेंद्र पासवान की 24 वर्षीय पत्नी रेणु देवी और उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र मोहित के रूप में की गई है. वहीं घायल बाइक चला रहे भाई की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के इटवां गांव निवासी मनोज पासवान के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रेणु देवी अपने मायके जम्होर थाना क्षेत्र के इटवा गांव से अपने भाई मनोज के साथ बाइक से अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को लेकर अपने ससुराल देव थाना के उपरदाहा गांव जा रही थी.तभी हादसा हो गये.
"सड़क हादसे में मां और बेट की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है."-मोहम्मद अमानुल्लाह, सीडीपीओ