बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनियंत्रित डंपर ने ट्रैक्टर और पुलिस को रौंदा, 2 की मौत, 5 घायल - Aurangabad News

औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार पिकअप के ड्राइवर को निकालने गयी पुलिस और एक ट्रैक्टर में तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों चालकों की मौत हो गयी. जबकि 5 पुलिसकर्मी घायल हो गये.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Sep 13, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 11:57 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र (Obra Police Station) के भरूव गांव के पास पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम (Police Team) चालक को गाड़ी से निकालने गयी. तभी तेज रफ्तार डंपर ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए पुलिस वालों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में पिकअप और ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. जबकि 5 पुलिसकर्मी घायल हो गये. जिसमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सरसी में पुलिस वाहन के उड़े परखच्चे, कई पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक

गौरतलब है कि ओबरा थाना क्षेत्र के उब भट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त पिकअप गाड़ी में फंसे ड्राइवर को निकालने गई पुलिस और ट्रैक्टर को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अनियंंत्रित डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये और पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. जिसमें पिकअप और ट्रैक्टर ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत हो गई और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और दुर्घटना की जांच कर रही है. इस हादसे में सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, सिपाही श्याम कुमार पंजियार, बबन कुमार चौधरी, संजय कुमार सिंह और सिपाही सह चालक मंजूर आलम घायल हैं. जिनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- बदमाश को गिरफ्तार कर लौट रही थी पुलिस तभी हो गया हादसा, 7 पुलिसकर्मी समेत 11 घायल

वहीं, सड़क हादसे के संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को निकालने के क्रम में 1 जमादार समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डंपर को जब्त कर लिया गया है.

Last Updated : Sep 13, 2021, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details