औरंगाबाद: जिले में प्रवासी मजदूरों के आने के साथ-साथ कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. प्रवासी मजदूरों की जांच में दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 67 हो गई है.
औरंगाबाद में मिले कोरोना के 2 नये पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 67 - DM Saurabh Jorwal
औरंगाबाद में दो नये कोरोना के मरीज मिले हैं. दोनों प्रवासी मजदूर हैं, जो हरियाणा और गुजरात से बिहार लौटे थे.
डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिले में दो नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री हरियाणा और गुजरात की है. ओबरा और मदनपुर प्रखंड के रहने वाले ये प्रवासी मजदूर कुछ दिन पहले ही बिहार आए हैं. ये पहले से ही क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे थे. अभी इनको आइसोलेट कर दिया गया है.
29 मरीज हुए ठीक
बता दे कि औरंगाबाद में कुल 67 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं. लेकिन इनमें से 29 मरीज रिकवर हो चुके हैं. ठीक हुए मरीजों को उनके घर भेज दिया गया है. वहीं, डीएम ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन करें. इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दें. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस ही अभी इस बीमारी से बचने का एकमात्र विकल्प है.