औरंगाबाद: बिहार के अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग जगहों से दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया (Two Naxalites Arrested In Aurangabad) है.
इसे भी पढ़ें : यूपी से बिहार में प्रवेश कर रहे 4 नक्सलियों को बक्सर पुलिस ने दबोचा, झारखंड से जारी हुई थी लुक आउट नोटिस
गिरफ्तार नक्सलियों में मदनपुर थाना इलाके के कोईलवां निवासी रामजी भुईयां और गोह थाना के अंकुरी निवासी फुलेंद्र साव शामिल हैं. दोनों पर मदनपुर और गोह थाने में कई मामले दर्ज हैं. रामजी की साल 2014 में मदनपुर थाना और सीआरपीएफ कैम्प पर हुए हमले समेत आधा दर्जन नक्सली कांडों में तलाश थी. वहीं फुलेंद्र पर सड़क निर्माण कार्य में लगे एक ठेकेदार से लेवी मांगने, हत्या और खुदवां-हसपुरा थाना क्षेत्र में लेवी वसूली के लिए पर्चेबाजी करने के आरोप में मामले दर्ज हैं.