बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पिस्टल का भय दिखाकर CSP संचालक से ढाई लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस - Punjab National Bank

जिला पुलिस कप्तान दीपक बरनवाल ने बताया कि बंदेया थाना क्षेत्र के बक्सर गांव के पास चार अपराधियों लूटकांड को आंजाम दिया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Jun 23, 2020, 6:00 AM IST

औरंगाबाद: जिले के बंदेया थाना क्षेत्र बक्सर गांव के पास पीएनबी के सीएसपी संचालक से चार अपराधियों ने पिस्टल के भय दिखाकर ढाई लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदामश हथियर लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

'पिस्टल का भय दिखाकर किया लूटपाट'
घटना के बारे मेंसीएसपी संचालक श्रीनिवास पाठक ने बताया कि बैंक से पैसा लाने के लिए गांव से 4 किमी दूर मेन शाखा पंजाब नेशनल बैंक रुकुंदी गए हुए थे. वापस आने के दौरान पहले से बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर उनके साथ लूटपाट की है. लूट के बाद अपराधियों ने बाइक की चाभी और मोबाइल भी छिन लिया. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना बंदेया थाने को दिया.

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर जिला पुलिस कप्तान दीपक बरनवाल ने बताया कि बंदेया थाना क्षेत्र के बक्सर गांव के पास चार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से रुपये को लूटा है. इस मामले को लेकर दाउदनगर अनुमंडल एसडीपीओ राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठन कर अपराधियों के खिलाफ छापामारी की जा रही है. जल्द ही लूट कांड का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details