बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदान से पहले औरंगाबाद के ढिबरा इलाके में दो IED बम बरामद, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज

औरंगाबाद के ढिबरा थाना क्षेत्र के बालूगंज-बरंडा रोड से सीआरपीएफ ने दो IED बरामद किए. बम बरामद होने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने बम को डिफ्यूज किया गया.

औरंगाबाद के ढिबरा इलाके में दो IED बम बरामद
औरंगाबाद के ढिबरा इलाके में दो IED बम बरामद

By

Published : Oct 28, 2020, 8:47 AM IST

औरंगाबाद: जिले केढिबरा इलाके से सीआरपीएफ के जवानों ने मतदान शुरू होने से महज कुछ देर पहले दो आईडी बम बरामद किये. हालांकि, सुरक्षाबलों ने बम को डिफ्यूज कर दिया. बता दें कि जिले के सभी 6 मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदान जारी है. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गए हैं. जबकि, जंगली इलाके में स्पेशल सर्च अभियान जारी है.

देखें रिपोर्ट

6 विधानसभा सीट पर हो रहा है मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र औरंगाबाद, रफीगंज, कुटुंबा सुरक्षित, नवीनगर, ओबरा और गोह में मतदान जारी है. मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था अभेद की गई है. चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर में की गई है जिसे तोड़ पाना असंभव है.

नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र रफीगंज, कुटुंबा और नवीनगर के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर के 3 बजे तक ही मतदान होगा. जबकि औरंगाबाद, ओबरा और गोह में सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक मतदान जारी रहेगा.

अ‌र्धसैनिक बलों के 107 कंपनी औरंगाबाद में तैनात
निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिले में चुनाव आयोग ने अ‌र्धसैनिक बल के 107 कंपनी उपलब्ध कराई गई है. सुरक्षाबलों को मतदान केंद्रों पर तैनाती भी की गई है. केंद्रीय पारा मिलिट्री फोर्स के साथ जिला पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है. आधुनिक हथियार से लैश सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीमा सुरक्षाबल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सुरक्षाबल के जवानों की पहरेदारी में सुरक्षित मतदान कराने की पूरी तैयारी की गई है. नक्सल इलाके के सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा इन्ही सुरक्षाबलों के हवाले की गई है. इसके अलावे चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की सीधे गिरफ्तारी कर थाना लाने की तैयारी भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details