बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः मंडल कारा में दो गुटों में झड़प, जेल प्रशासन चिन्हित कर दूसरे जेल में करेगी शिफ्ट

कोविड-19 के कारण जेल प्रशासन पहले भी क्षमता से अधिक कैदियों को उपकारा दाउदनगर में शिफ्ट कर दी थी. सूत्र बताते हैं कि अति नक्सल प्रभावित मंडल कारा में लगभग 500 कैदी बंदी हैं. जिसमें दो गुटों में झड़प में लगभग 5 से 6 कैदी घायल हो गए हैं. लेकिन जेल प्रशासन इस घटना को मामूली विवाद बता रहा है.

-mandal-kara
-mandal-kara

By

Published : May 2, 2020, 1:19 PM IST

औरंगाबादः जिले के मंडल कारा में कैदियों के दो गुटो में झड़प हो गई. इस झड़प में 5 से 6 कैदियों के घायल होने की सूचना मिली है. वहीं, जेल प्रशासन ने जांच का आदेश दे दिया है. साथ ही जेल प्रशासन घटना को मामूली विवाद बता रहा है.

दो गुटों में झड़प
गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण जेल प्रशासन पहले भी क्षमता से अधिक कैदियों को उपकारा दाउदनगर में शिफ्ट कर दी थी. सूत्र बताते हैं कि अति नक्सल प्रभावित मंडल कारा में लगभग 500 कैदी बंदी है. जिसमें दो गुटों में झड़प में लगभग 5 से 6 कैदी घायल हो गए हैं. लेकिन जेल प्रशासन इस घटना को मामूली विवाद बता रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

घटना को बताया जा रहा मामूली विवाद
औरंगाबाद जिले के मंडल कारा के जेल अधीक्षक फतेह फैयाज ने बताया कि जेल में मामूली विवाद हुआ था. झड़प की घटना से उन्होंने इंकार किया है. हल्का धक्का-मुक्की की बात कही है. उन्होंने कहा कि जो कैदी घटना किए है. उन्हें चिन्हित कर सेंट्रल जेल भागलपुर और बक्सर भेजा जाएगा. इसकी सूचना जेल आईजी को दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details