बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: मंडल कारा में दो महिला पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

औरंगाबाद के मंडल कारा में दो महिला पुलिसकर्मी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कैदियों ने जमकर हंगामा किया.

मंडल कारा औरंगाबाद
मंडल कारा औरंगाबाद

By

Published : Aug 23, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 10:29 PM IST

औरंगाबाद:जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हाल ही में मंडल कारा में दो महिला पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान कैदियों ने जमकर हंगामा किया.

मंडल कारा औरंगाबाद

दरअसल, औरंगाबाद मंडल कारा में 2 महिला सिपाही के कोरोना वायरस संक्रमित हो जाने के बाद जेल कैदियों की मांग है कि सभी कैदियों की कोविड-19 जांच कराई जाए. इसको लेकर जेल कैदियों ने हंगामा भी किया. लेकिन जेल प्रशासन ने बताया कि स्थिति बिल्कुल सामान्य है. जो भी उनके संपर्क में आए थे, उन्हें चिन्हित कर जांच के लिए भेजा गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जेल अधीक्षक ने दी जानकारी
जेल अधीक्षक फतेह फैयाज ने बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद महिला पुलिसकर्मी वार्डन यहां पदभार ग्रहण करने आई थी. लेकिन पदभार लेने के पहले कोविड-19 जांच कराया गया. जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उसके संपर्क में आई अन्य पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. फिलहाल चिन्हित कर सभी पुलिसकर्मियों को जांच के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने कैदियों के हंगामा की बात इनकार किया और कहा कि जेल में स्थिति बिल्कुल सामान्य है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details