औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले में सड़क दुर्घटना (Aurangabad Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना मदनपुर थाना (Madanpur Police Station) क्षेत्र के रानीगंज एनएच-2 का है. यहां दूल्हे की खड़ी गाड़ी को टैंपू ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें -रफ्तार का कहर: बक्सर के तीन युवकों की रोहतास में मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रानीगंज एनएच-2 पर के समीप टाटा से शादी समारोह से डेहरी ऑन सोन लौट रहे दूल्हे की गाड़ी को टैंपू ने जोरदार टक्कर मार दी. जहां घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों की गंभीर अवस्था को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.